पाटी क्षेत्र के लिए बिजली पानी की आपूर्ति बनी सपना, लोग परेशान

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

पाटी -: पाटी तहसील में बिजली पानी की आपूर्ति एक सपना बन गई है, नलों में जहां पानी की बूंद नहीं टपक रही है वहीं बिजली की आंख मिचौनी से लोग हलकान हैं| राजनेता जरूर भाषणों में 24 घंटा बिजली,पानी देने की रट लगाते हैं पर वास्तविकता कुछ और है।
पाटी तहसील जिले की पिछड़ी तहसील में आती है यहां थोडी सी हवा चलने में बिजली गुल हो जाती है,1मई को पटनगांव,कजीना,पुनौली,नैलोडी,मज्याप,मूलाकोट,अमौली सहित रात 8बजे तक बिजली आती जाती रही,जबकी ना बारिश है ना बर्फ गिरी है।बारिश होने पर तो पता नहीं कब बिजली आती है।वही पानी का हाल है निजी कनैक्सन लगे हैं पर मीटर की ब्यवस्था ना होने के कारण लोग अपने खेतों में सिचाई करते हैं तो सार्वजनिक पोस्ट पर पानी ही नहीं पहूंचता,गरीब लोग इन पोस्ट पर ही निर्भर रहते हैं जिस कारण उनको 2से4किमी पैदल चलकर पानी गधेरों,नौलों से लाना पड रहा है। प्रशासन की लेटलतीफी व लापरवाही से भी स्थति गंभीर हो रही है, छोटा मोटा व्यवसाय करने वालों के कारोबार भी प्रभावित हो रहा है |