अभी अभी

Almora- यहां दलित दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने और बारात रोकने का आरोप

news

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले की सल्ट तहसील के एक गांव में कुछ सवर्णों पर अनुसूचित जाति के दूल्हे को घोड़े से उतारने की कोशिश करने और बारात रोकने का आरोप लगा है। इस संबंध में दूल्हे के पिता और अन्य लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप आरोपियों पर कार्रवाई की मांग उठाई है। हालांकि ग्राम प्रधान इस इस मामले को जातिगत होने के आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं।

एसडीएम के निर्देश पर राजस्व पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एसडीएम सल्ट गौरव पांडे, का कहना है कि- ‘दूल्हे के पिता ने ज्ञापन सौंपा है। राजस्व विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही सच्चाई का पता लग पाएगा।’

जानकारी के अनुसार ग्राम थला तड़ियाल निवासी दर्शन लाल ने मंगलवार को सल्ट एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि विगत सोमवार को उनके पुत्र विक्रम कुमार का विवाह था। इस दौरान गांव के मजबाखली के कुछ ग्रामीणों ने बारात रोक ली। आरोप लगाया कि उन ग्रामीणों ने अनुसूचित जाति का होने के कारण दूल्हे को जबरन घोड़े से उतारने की कोशिश की और दूल्हे को घोड़े से नहीं उतारने पर बारातियों को मारने की भी धमकी दी। साथ ही उन्होंने उनसे जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रेम राम, आनंद प्रकाश, महेश चंद्र, चिंता राम, गणेश राम, देव राम आदि शामिल रहे।

Related posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने एआईसीएफ सचिव के चुनाव पर लगाई रोक

Newsdesk Uttranews

एकनाथ शिंदे : विनम्र ऑटो-रिक्शा चालक से सीएम बनने तक का सफर

Newsdesk Uttranews

प्रोफेसर आराधना शुक्ला ने किया अंतराष्ट्रीय वेबीनार (webinar) को संबोधित

Newsdesk Uttranews