45+ vaccination: अब ग्राम स्तर पर कैंप के माध्यम से होगा टीकाकरण, डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

अल्मोड़ा, 29 मई 2021- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने समस्त उपजिलाधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों व प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ वर्चुवल माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम व वैक्सीनेशन अभियान की की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि 45 वर्ष से ऊपर आयु के कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से न छूट पाये इसके लिए ग्राम स्तर तक एक सप्ताह के भीतर कैम्प के माध्यम से टीकाकरण अभियान सुनिश्चित करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्य के लिए ग्राम स्तर तक विशेष कैम्प आयोजित करें इस हेतु सम्बन्धित उपजिलाधिकारी पूरे टीकाकरण अभियान की मानिटरिंग करें। जिलाधिकारी ने प्रत्येक दिन में लगाये गये टीके की सूचना कन्ट्रोल रूम में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Vaccination

उन्होंने बीएलओ के माध्यम से वितरित की जा रही आइवरमेक्टिन दवा के वितरण में और तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह दवा प्रत्येक परिवार को दी जाय यह सुनिश्चित कर लें। वहीं नगरीय क्षेत्र में भी इसके वितरण को तत्काल प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि वर्तमान तक 5 लाख गोलियां वितरित की जा चुकी है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों को दी जाने वाली होम आइशोलेशन किट भी तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जनपद में वर्तमान में 20 हजार से अधिक होम आइशोलेशन किट तैयार की गयी है जिसका समय-समय पर वितरण किया जा रहा है।

डीएम ने सभी उपजिलाधिकरियों व चिकित्साधिकारियों से उनके क्षेत्रान्तर्गत आ रही अन्य समस्याओं आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अभी तक सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोरोना के रोकथाम हेतु बेहतर कार्य किया गया है जिसे आगे भी जारी रखने का प्रयास किया जाय।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सविता हयांकी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ढींगरा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पंचायत राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी के अलावा सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में मौजूद थे।