shishu-mandir

Uttarakhand- डीनापानी में मिनी स्टेडियम के निर्माण को 99.56 लाख रूपये की वित्तीय मंजूरी मिली, पढ़ें पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

उत्तरा न्यूज डेस्क, 24 मार्च 2021
Uttarakhand
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत डीनापानी में मिनी स्टेडियम Mini stadium के निर्माण के लिए 99.56 लाख रूपये की वित्तीय मंजूरी दी है।

new-modern
gyan-vigyan

बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 24 जून 2017 को अल्मोड़ा जिले के डीनापानी में मिनी स्टे​डियम (Mini stadium) के निर्माण के लिए घोषणा की थी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अब मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह भी पढ़े…

Uttarakhand Breaking पूर्व सीएम हरीश रावत का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

Uttarakhand Breaking- सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) कोरोना पॉजिटिव

सीएम ने पुलिस क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौकीदारों की भांति राजस्व के ग्राम प्रहरियों के मानदेय 1200 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 2000 मानदेय कर दिया गया है।

हैलीपेड के लिए मिला बजट-
पिथौरागढ़ के स्थान डीडीहाट (ग्रमानन पापो) में हैलीपैड के निर्माण हेतु 30.85 लाख रूपये, उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के गैस्ट हाउस में रिन्युवेशन के कार्य हेतु 13.82 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की।

इसके अतिरिक्त Uttarakhand मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृतियों को मंजूरी दी है। लोक निर्माण विभाग के तहत विधान सभा क्षेत्र कर्णप्रयाग में 3 मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य के प्रथम चरण हेतु 166.64 लाख रूपये, जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा धारचूला में 3 कार्यों हेतु 2084.48 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र नैनीताल के बेतालघाट में बिडारी से पोखरा घाट के नवनिर्माण कार्य हेतु 264.75 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़े…

उत्तराखंड (Uttarakhand) में ‘एक बार समाधान योजना—2021’ लागू, एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

Uttarakhand- डीजीपी अशोक कुमार की बड़ी कार्रवाई, निरीक्षक सस्पेंड जानिए वजह

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन पुर्नवास के अन्तर्गत जनपद चमोली के तहसील थराली में ग्राम हल्दिया गांव के 12 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास हेतु 51 लाख रूपये तथा गैरसैंण में ग्राम सनेड लगा जिनगोडा के 1 आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास हेतु 44.50 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम तीरथ ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत क्षेत्र विस्तार नेटवर्क योजना हेतु 381.14 लाख रूपये, नेशनल ई-गर्वनेंस योजना मद में स्टेट डाटा सेंटर का RAM उच्चीकरण हेतु 186 लाख रूपये, विधानसभा भवन तक ऑवरहैड फाईबर बिछाकर कनेक्टीविटी प्रदान करने विषयक 70 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास के निर्माण कार्यो हेतु 65.36 लाख रूपये, अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्रों अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 30.10 लाख रूपये तथा वृद्धापेंशन, विधवा पेशंन, दिव्यांग पेशन, राज्य आकस्मिकता निधि से धनराशि स्वीकृति विषयक 5961.04 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम ने जल संस्थान की 8 चालू निर्माणाधीन नगरीय पेयजल एवं जलोत्सारण योजनाओं हेतु 1148.588 लाख रूपये, पेयजल निगम की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखयार्जी रूर्बन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत 4 चालू योजनाओं हेतु 672.47 लाख रूपये की वित्तीय मंजूरी दी है। केन्द्र पोषित योजना इन्टीग्रेटिड वाल्डलाईफ हैवीटेंड योजना के अन्तर्गत 207.35 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना हेतु 38 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़े…

Uttarakhand- चलते ट्रक में अचानक लग गई आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना हेतु 18 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी प्रदान की है। नगर निगम हरिद्वार की अपशिष्ठ प्रबंधन परियोजना हेतु 1934.18 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। पिटकुल के अन्तर्गत संचालित REC और PFC वित्त पोषित विभिन्न योजनाओं हेतु 64 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री ने नगर पंचायत लालकुआं के अन्तर्गत स्लाटर हाउस के निर्माण हेतु 43.87 लाख रूपये, नगर पंचायत नन्दप्रयाग के अन्तर्गत पशुशरणालय/ गौसदन निर्माण हेतु 11.66 लाख रूपये तथा जिला पंचायत हेतु धनराशि अवमुक्त कराये जाने विषयक 51 करोड़ 5 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति को भी मंजूरी दी है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/