उत्तराखंड— 16 आईएएस और 5 सीनियर पीसीएस अधिकारियो के हुए तबादले(Transfer), शासन में बड़ा फेरबदल

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

new-modern

देहरादून— उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। यहां 16 आईएएस और 5 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के तबादले (Transfer)कर दिए गए हैं।

कुमांऊ में आईएएस अरविंद सिंह ह्यांकी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है उन्हें कुमाऊं आयुक्त बनाया गया है। जबकि आईएएस दीपेंद्र चौधरी को कमिश्नर परिवहन बनाया गया है।


रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल को जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया। पिथौरागढ की सीडीओ आईएएस वंदना को जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग बनाया गया है।

साथ ही कई आईएएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल भी हुआ है।अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से BRIDCUL( लोक निर्माण तथा अध्यक्ष, ब्रिज, रोपवेज, टनल एन्ड अंडर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड) हटाया गया है।
प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को नियोजन तथा बाह्य साहित्यिक परियोजनाओं की दी गई जिम्मेदारी दी गई है।

t1 1

t2 1

सचिव रमेश कुमार सुधांशु को सचिव BRIDCUL की दी गयी जिमेदारी दी गई है।सचिव अमित नेगी से आपदा प्रबंधन , नियोजन बाह्य सहायतित परियोजनाये, कार्यक्रम निदेशक पीएमयू तथा परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजना हटाई गई, साथ ही सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव शैलेश बगोली से परिवहन आयुक्त हटाया गया, जबकि उन्हें सचिव आपदा प्रबंधन तथा परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव नितेश झा से चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण हटाते हुए सिंचाई लघु सिंचाई तथा पेयजल सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव हरवंश सिंह चुघ से सचिव पंचायती राज से हटाते हुए सचिव वन एवं पर्यावरण के दी गई नई जिम्मेदारी दी गई है।

सचिव बृजेश कुमार संत को सचिव (प्रभारी) पंचायती राज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

पांच सीनियर पीसीएस अधिकारियों के भी हुए तबादले(Transfer)

उत्तराखंड में 5 सीनियर पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।अमनमणि त्रिपाठी के मामले में देहरादून के एडीएम रामजी शरण का स्थानांतरण हो गया है उन्हें एडीएम प्रशासन देहरादून से एडीएम रुद्रप्रयाग बनाया गया है।


रुद्रप्रयाग के ADM अरविंद पांडे को देहरादून में ADM प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। एडिशनल मिशन डायरेक्टर NHM अभिषेक मिश्रा को पद से हटाया गया है।

जबकि PCS झरना कमठान को एडिशनल मिशन डायरेक्टर NHM की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।पीसीएस प्रदीप सिंह रावत का राज्य संपत्ति अधिकारी के पद से हटाया गया है।