वन्य मौनपालन पर हरित कौशल विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण जारी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
uttranews

new-modern
वन्य मौनपालन पर हरित कौशल विकास कार्यक्रम का प्रशिक्षण जारी
photo-uttranews

अल्मोड़ा। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के इनविस सचिवालय द्वारा संचालित हरित कौषल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल, अल्मोड़ा के इनविस केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे 23 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वन्य मौनपालन एवं प्रसंस्करण विशय पर दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह से 27 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है ।

जिसमें प्रथम चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राजकीय मौनपालन केन्द्र, ज्योलीकोट, नैनीताल में सफलता पूर्वक चलाया गया। उत्तराखण्ड में मौन पालन की सम्भावनाओं एवं किसानों की आय को दोगुना करने के उपायों को ध्यान में रखतेहुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारूप तैयार किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मौन पालन केन्द्र के विशय विशेषज्ञों द्वारा मौनपालन की तकनीकों एंव मौनों के व्यवहारों, मौनवंशो की वृृद्धि, उनके रोगों के उपचार, मधुउत्पादन के क्षेत्र में स्वरोजगार आदि पर मौखिक एवं प्रयोगात्मक विधि से जानकारी दी गयी।

समापन कार्यक्रम में केन्द्र के प्रभारी डा0 पी.एस कनवाल, हिमांषु जीना, यशोदा रावत एवं विनोद कुमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन में डा0 रविन्द्र जोशी इनविस केन्द्र के डा0 महेशा नन्द, विपिन शर्मा एवं विजय सिंह बिष्ट कर्मी मौजूद रहे।