आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों पर मिल रही है 35000 से भी ज्यादा की छूट, जाने कहां और कैसे उठा सकते हैं लाभ

Smriti Nigam
3 Min Read

कैलिफोर्निया का टेक ब्रांड एप्पल सबसे विश्वसनीय नाम में से एक है और आईफोन मॉडल दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले डिवाइसेज में से एक है।बड़ी बात यह है कि यूजर्स को आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस पर इस समय काफी बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। दोनों ही डिवाइस को मिले प्राइस कट और डिस्काउंट के बाद यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर किया जा रहा है।

फ्लिपकार्ट की ओर से आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस दोनों पर ही डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही यह डिवाइसेज चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ और ज्यादा लाभ दे रहे हैं। पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ ग्राहक उठा पाएंगे। दोनों ही डिवाइसेज दमदार Apple A15 Bionic प्रोसेसर के साथ आते हैं।

iPhone 14 पर मिल रहा इतना डिस्काउंट

एप्पल आईफोन 15 लांच होने के बाद इस डिवाइस को प्राइस कट मिला था और अब इसका 128GB स्टोरेज वाला बेस मॉडल 69,990 रुपये के लॉन्च प्राइस के बजाय Flipkart पर 56,999 रुपये कीमत पर लिस्टेड है। इसी तरह 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल्स क्रम से 69,999 रुपये और 86,999 रुपये में लिस्ट किए गए हैं।

Flipkart Axis Bank card से यह फोन खरीदने पर आपको 5% का कैशबैक भी मिलेगा और डिवाइस नो कॉस्ट ईएमआई पर भी इसे खरीदा जा सकता है। अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ डिस्काउंट के अलावा फोन पर ₹55500 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

iPhone 14 Plus पर पाएं इतना डिस्काउंट

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 Plus के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट को 66,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसी तरह 256GB और 512GB स्टोरेज वेरियंट्स क्रम से 76,999 रुपये और 96,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहे हैं।

आइसीआइसीआइ डेबिट कार्ड सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड और एमी लेनदेन की स्थिति में ₹2000 तक की छूट मिल रही है अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए नया आईफोन 14 प्लस खरीदने हैं तो इस पर अधिकतम 59000 की छूट मिल रही है।

आपको ऐसे मिलेगा सबसे बड़ी छूट का फायदा

आपको बता दे की एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिले। साथ ही बैंक कार्ड ऑफर या एक्सचेंज डिस्काउंट में एक का फायदा ही आप ले सकते हैं।

ऐसे में उदाहरण के लिए अगर आप iPhone 13 या iPhone 13 Mini एक्सचेंज करते हुए iPhone 14 Plus खरीदें तो करीब 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। पहले से मिल रहे फ्लैट डिस्काउंट के साथ कुल 35,000 रुपये से ज्यादा डिस्काउंट पर फोन आपका हो सकता है।