सपार्ट टू प्री प्राइमरी कार्यक्रम में शिशु मंदिर पहुंची अध्यापको की टीम, सराहा प्रयासों को

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

विगत दिवस यानि 3 मार्च को सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में ‘सपोर्ट टू प्री प्राइमरी’ कार्यक्रम में डाइट की प्रवक्ता पुष्पा बोरा अपनी टीम के साथ पहुंची और स्कूल के प्रयासों की सराहना की। उनके साथ विकासखण्डों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक,आंगनबाड़ी सुपरवाइज़र, आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी विद्यालय पहुंचे थे।


टीम ने स्कूल में शिशु वाटिका का अवलोकन किया।इससे पहले वंदना सत्र में पुष्पा बोरा और श्री गोपाल सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलन कर मां शारदा के चित्र पर पर पुष्पार्चन किया।
13 लोगों की टीम ने शिशु वाटिका के विभिन्न क्रियाकलापों को देखा। टीम ने देखा कि शिशु वाटिका की जिला संयोजिका लता पाठकबच्चों को खेल खेल में विभिन्न क्रियाकलाप करवा रही थी।

इस मौके पर विज्ञान प्रयोगशाला, कला शाला, कार्यशाला और रंगमंच का प्रदर्शन भी किया गया। शिशुओं ने भी इसका खूब आनंद उठाया। डाइट की प्रवक्ता पुष्पा बोरा, गोपाल अधिकारी सुनीता, कंचन जोशी, रेनू पांडेय, बसु पांडेय, कमला गोस्वामी,शांति देवी,सुनीता कोहली,गणेश के साथ अन्य टीम सदस्य, शिक्षक- शिक्षिकाएं, कर्मचारी इस मौके पर मौजूद रहे।