सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 1000 से ज्यादा सिम कार्ड किए बरामद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस को सिम कार्ड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसओजी व थाना बेरीनाग पुलिस ने सिम कार्ड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के पास से अलग-अलग कम्पनियों के 1000 से ज्यादा सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

new-modern


बीती 8 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय व एसएचओ थाना बेरीनाग उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई शुरू की, जिसमें मुखबिर की सूचना पर बेरीनाग के नई बाजार स्थित मोबाइल की दुकान आरके इलैक्ट्रोनिक पर छापेमारी की, जहां तीन लोग दुकान स्वामी रघुवीर कार्की पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी नई बाजार, बेरीनाग, एयरटेल कम्पनी के डिस्ट्रीब्यूटर विमल सिंह पुत्र गोविन्द सिंह निवासी उपरोक्त, वोडा/एयरटेल कम्पनी के एजेन्ट विजय सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त को 398 एक्टिवेट सिम (135 एयरटेल, 163 वोडाफोन-आइडिया) तथा 700 डिएक्टिवेट सिम के साथ हिरासत में लिया गया।

इसके बाद थाना बेरीनाग में धारा 120बी/420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया, जहां से अभियुक्तों को धारा 41 क सीआरपीसी का नोटिस देकर छोड़ा गया। अभियुक्तों के पास से 2 बायोमैट्रिक फिंगर डिवाइस, 14 आधार कार्ड, 1 मोबाइल फोन भी बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी बरामद सिम कार्ड को लोगों को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे।