Almora: सल्ट में पुलिस ने पकड़ा 8‌ लाख से अधिक की कीमत का गांजा(Hemp), एक युवक गिरफ्तार

editor1
2 Min Read

Police caught more than 8 lakhs in Salt. Price of ganja(Hemp), a youth arrested

अल्मोड़ा, 25 मई 2022- एसओजी एवं #सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने 8 लाख रुपये से अधिकल कीमत के #गांजे (Hemp)के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ #एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम को एसएसपी ने 5 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा भी की है।

Hemp
Hemp

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के एसएसपी प्रदीप राय के निर्देश पर सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0 व अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारियाँ की जा रही हैं।


पुलिस के अनुसार इसी क्रम में बुधवार 25 मई को #एसओजी की सूचना पर सल्ट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कटपतिया तिराहे से 50 मीटर आगे गूलार की तरफ वाहन संख्या- DL10C-1267 टाटा मांजा कार को चैक किए जाने पर एक व्यक्ति के कब्जे से 57.400 किलो ग्राम गांजा (Hemp)(कीमत करीब 8,21310 रुपये) बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट मे एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज किया गया है।

  एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि पूछताछ पर युवक ने बताया वह #गांजा (Hemp)घुघति घनियाल के आसपास के क्षेत्र से इकट्ठा करके तराई क्षेत्र की ओर बेचने हेतु ले जा रहा था। मामले में कैलाश सिंह रावत उम्र-23 पुत्र राम सिंह रावत निवासी ग्राम घुघुती घनियाल, तहसील स्याल्दे जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
                                                                                                                                                                   पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुनील धानिक प्रभारी एसओजी , उपनिरीक्षक अवनीश कुमार- थाना सल्ट , कांस्टेबल संजू कुमार सल्ट, कांस्टेबल गुरमेज सिंह सल्ट, कांस्टेबल  भूपेन्द्र सिंह एसओजी , कांस्टेबल मनमोहन सिंह एसओजी शामिल थे।