मानसून (Monsoon) कराएगा एक सप्ताह और इंतजार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

नई दिल्ली: आईएमडी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि, दक्षिण पश्चिम मानसून अब तक राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों को छोड़कर देश के अधिकांश हिस्सों में दस्तक दे चुका है।

इस साल मानसून की मुख्य विशेषता पूर्वी, मध्य और आसपास के उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से पहले (7-10 दिनों तक) इसकी प्रगति है। हालांकि, अगले सात दिनों के दौरान देश के बाकी बचे हुए हिस्सों में मानसून की प्रगति की संभावना नहीं दिख रही हैं। 

आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, दिल्ली-एनसीआर में 26 जून के आसपास हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन इस क्षेत्र में मानसून की बारिश का इंतजार अभी और करना होगा।