Almora: कोविड वैक्सीन (covid vaccine)लगाने से चूक गए, कोई बात नहीं स्वास्थ्य विभाग घर -घर जाकर करा रहा वैक्सीनेशन

editor1
2 Min Read

Missed to apply covid vaccine, no problem, health department will do door-to-door vaccination

अल्मोड़ा, 08 जून 2022- क्या आप कोविड वैक्सीन (covid vaccine)लेना भूल गए या किसी कारण से चूक गए तो चिंता की कोई बात नहीं।


अब स्वास्थ्य विभाग वंचित लोगों को घर-घर जाकर टीका लगाएगा , इसके लिए 10 जून से दस्तक अभियान के तहत होगा घर-घर जाकर टीकाकरण किया जाएगा।

Almora – संसदीय क्षेत्र में अपने विकास कार्यों को लेकर बोले सांसद अजय टम्टा


इसके लिए विभाग की ओर से इन दिनों टीका लगाने से छूट गए लोगों का किया डाटा तैयार किया जा रहा है।


वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को टीका लगाने से वंचित रह गए लोगों को अब स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर टीका लगाएगा।

10 जून से हर घर दस्तक’ अभियान तहत विभागीय टीम घरों में जाकर टीकाकरण (covid vaccine)अभियान की शुरुआत करेगी। इसके लिए इन दिनों विभाग की ओर से टीका लगाने से छूट गए लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है।

बताते चलें कि कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी 2021 से जिले में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।

सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ। जिसके बाद अन्य वर्गों के लोगों का टीकाकरण किया गया।


वहीं अब भी कई लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए दूसरी डोज नहीं लगाई है। वहीं 60 साल से अधिक के करीब 24 हजार लोगों को तीसरी डोज नहीं लग पाई है।

विभाग अब जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण(covid vaccine) के लिए हर घर दस्तक’ अभियान के तहत घरों में जाकर टीका लगाएगी। इसके लिए इन दिनों आशा व एएनएम की ओर से वंचित लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है।


यही नहीं सीएमओ डा.आरसी पंत ने बताया कि
2 वर्ष तक के बच्चों को भी घर जाकर नियमित टीका लगेगा। इसके तहत बच्चों को घर-घर जाकर नियमित टीका लगाया जाएगा।