shishu-mandir

पिथौरागढ़ में बाल अपराध, नशा मुक्ति पर दी गई विद्यार्थियों को कानूनी जानकारी

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

एसपी ने छात्र-छात्राओं की काउन्सलिंग करने के साथ ही विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन
पिथौरागढ़। ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल, रई पिथौरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं की करियर काउन्सलिंग करने के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत कानूनी जानकारी दी। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, बाल अपराध, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम आदि मसलों पर बात की गई।

new-modern
gyan-vigyan

saraswati-bal-vidya-niketan


बृहस्पतिवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल रई में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सर्वप्रथम स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों की करियर काउन्सलिंग की।

साथ ही बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखंड ट्रैफिक आई एप के साथ डॉयल 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।


कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के सवालों व शंकाओं का पुलिस अधीक्षक ने समाधान किया। पुलिस कर्मियों छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों से संबंधित जागरुकता पम्प्लेट भी वितरित किये। कार्यक्रम में मिली जानकारी से बच्चों में काफी उत्साह दिखा और प्रेरणा मिली। कार्यक्रम में स्कूल प्रबन्धक मनोज कुमार जोशी, प्रधानाचार्या रंजना भट्ट, घनश्याम ओली चाइल्ड वैलफेयर सोसाइटी के संचालक अजय ओली और विद्यालय स्टॉफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।