जानिए क्या हुआ था प्रेमानंद महाराज को? अब कैसी है उनकी तबीयत, क्या हैं उन्हें बीमारी?जानिए यहां

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने बताया कि 12 अप्रैल, की शाम करीब 7 बजे संध्या आरती करने बाद अचानक बाबा के सीने में तेज दर्द होने लगी। जिन्हे आनन फानन में वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉ. अमित कुमार गुप्ता ने बाबा को उपचार दिया, और उनके कई टेस्ट करवाए।

new-modern

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में कराई गई जांच में बाबा प्रेमानंद की सभी रिपोर्ट सामान्य आई। जिसके बाद उनको अस्पताल से घर भेज दिया गया। लेकिन अब भी वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

जानकारी के मुताबिक पिछले लगभग 20 सालों को प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनी खराब हैं। आश्रम में ही बाबा डायलेसिस भी होती रहती है। इसके बाद ही बाबा रोज रात को 2 बजे उठकर पैदल भ्रमण करते हैं और श्रीकृष्ण शरणम् से पैदल ही रमणरेती स्थित श्रीहित राधाकेलि कुंज आश्रम पहुंचते हैं। यहां बाबा प्रतिदिन प्रवचन देते हैं।

TAGGED: