अल्मोड़ा में 4और मरीजों को भेजा आइसोलेशन(isolation)में

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern

3 को अल्मोड़ा और 1 को रानीखेत में कराया गया है भर्ती

अल्मोड़ा:27 मार्च— अल्मोड़ा में कोरोना को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। सर्दी जुकाम के लक्षणों के आधार पर प्रशासन की टीम ने अब चार अन्य लोगों को आइसोलेशन(isolation) में रखा गया है।

इनकी रिर्पोट जांच के लिए हल्द्ववानी भेजी जा रही है। जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विगत दिनों विदेश से आये रानीखेत निवासी 1 व्यक्ति को सर्दी,जुकाम की शिकायत होने पर गोविन्द सिंह महरा, राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के आईसोलेषन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

वहीं दिल्ली से आये चौखुटिया निवासी 1 दम्पति (महिला एवं पुरूष) को भी सर्दी, जुकाम की शिकायत होने पर बेस चिकित्सालय के आईसोलेशन(isolation) वार्ड में भर्ती कराया गया हैं।

उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु हल्द्वानी भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि बेस चिकित्सालय में विदेश से आये सोमेश्वर निवासी भर्ती एक अन्य मरीज के सैम्पल हल्द्वानी भेजे गये थे जिसकी रिर्पोट आना बाकी हैं।