Paracetamol खाते है तो पढ लें ये खबर,वरना हो सकती है ये समस्या

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

Paracetamol एक ऐसी दवा है, जिसका इस्तेमाल आज के समय में आम हो गया है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर बुखार होने पर किया जाता है। जबसे corona virus ने कहर बरपाना शुरू किया है, तब से पेरासिटामोल का बाजार तेजी से आसमान छूने लगा।लेकिन अब एक शोध में इसको लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जो आपको जानना जरूरी है।

new-modern

Paracetamol के इस्तेमाल को लेकर अब एक चेतावनी जारी हुई है। एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के experts के द्वारा एक रिसर्च की गई, इस रिसर्च के बाद उनके द्वारा कहा गया है कि paracetamol tablet का इस्तेमाल heart attack तथा stroke के रोगियों को डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट के द्वारा इस research में high blood pressure history वाले 110 मरीजों को लेकर एक शोध किया गया। इनको दो हफ्तों तक प्रतिदिन paracetamol की डोज दी गई और जब 4 दिन बाद इन रोगियों की जांच की गई, तो पता चला कि इन रोगियों में ब्लड प्रेशर के कारण हार्ट अटैक आने का खतरा 20% बढ़ गया है और इनका ब्लड प्रेशर लगातार बढ़ रहा है।