राम मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लक्ष्मेश्वर में होगा हनुमान चालिसा पाठ

editor1
1 Min Read

Hanuman Chalisa will be recited in Lakshmeshwar on the occasion of consecration of Ram idol

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा श्री महामृत्युंजय जाप एंव श्री हनुमान चालीसा के साथ माघी खिचड़ी का होगा आयोजन

अल्मोड़ा, 21 जनवरी 2024- अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के शुभ अवसर पर नवदुर्गा महोत्सव समिति, लक्ष्मेश्वर, अल्मोड़ा द्वारा लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को दिन में 12 बजे से महामृत्युंजय जाप एंव हनुमान चालीसा का आयोजन किया जायेगा।

Hanuman Chalisa will be recited in Lakshmeshwar
Hanuman Chalisa will be recited in Lakshmeshwar


आयोजकों के अनुसार दिन में 1 बजे से 2:30 बजे तक माघी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया जायेगा। समिति संयोजक त्रिलोचन जोशी एंव समिति अध्यक्ष अमित साह मोनू ने सभी क्षेत्रवासियों एंव माँ भक्तों से उक्त धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन में 12 बजे लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर में पँहुचने की अपील की।


आयोजन को लेकर बैठक में सचिव सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, गगन पाण्डेय, हेमन्त पाण्डेय, विक्रम साह, दिनेश मठपाल, दीवन बिष्ट, नैरी बिष्ट, पीयूष पाण्डेय, विनय पाण्डेय, भावेश पाण्डेय, हर्षवर्धन जोशी, दिनेश दानी आदि मौजूद थे।