वियरशिबा की छात्राओं व शिक्षिकाओं ने एसएसबी के जवानों की कलाई में बांधी राखी, जवानों के दीर्घायु की कामना की

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
beeseba 1 1

अल्मोड़ा। वियरशिबा विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 73वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति पाण्डेय द्वारा सुबह 9ः00 बजे ध्वजारोहण किया गया। जिसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया। संबोधन में प्रधानाचार्य ने अनेक स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किये गये प्रयासों का तथा स्वतंत्र भारत की रूपरेखा छात्र—छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत की। प्रधानाचार्या द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए छात्र—छात्राओं को बताया कि हमें अपने दायित्वों के प्रति सजग रहते हुए अपने समाज में व्याप्त बुराईयों से स्वतंत्र रहना है। इसके अलावा विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रीति पाण्डेय तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों द्वारा सुबह 7ः30 बजे क्षेत्रीय मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल अल्मोड़ा में जाकर अपने हाथों से तैयार की हुई राखी जवानों की कलाई में बांधी।

new-modern
beeseba 3 3

एसएसबी के अधिकारियों तथा जवानों ने वियरशिबा विद्यालय के प्रधानाचार्य, सहशिक्षिकाएं एवं बच्चों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ उपहार भेंट किए। इस अवसर पर सहायक कमाडेण्ट सागर प्रदीप, सहायक कमांडेण्ट (पशु चिकित्सक) डॉ एसएन सिंह के अलावा सभी अधीनस्थ अधिकारी व समस्त जवान शामिल थे।