राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में जीजीआईसी रानीखेत ने पाया तृतीय स्थान

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read
IMG 20191203 WA0009

उत्तरा न्यूज सहयोगी रानीखेत। राजकीय आदर्श बाइका रानीखेत की बालिकाओं ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड के तत्वाधान में जीआईसी कोटद्वार में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ के लोक नृत्य वर्ग में तृतीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

new-modern
IMG 20191203 WA0008


छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रधानाचार्या नीलम नेगी सहित विद्यालय परिवार ने खुशी प्रकट की हैं। प्रतियोगीता में प्रदेश के सभी तेरह जनपदो से आये लगभग दो सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
           
 विद्यालय की संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी ने बताया कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिद उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राइका कोटद्वार में बीते दिवस रविवार को राज्य स्तरीय एक दिवसीय लोक नृत्य, रोल प्ले व पोस्टर चित्रांकन प्रतियोगिताए समपन्न हुई। जिसमें अल्मोडा जनपद टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय की 12 छात्राओं द्वारा उनके व एक अन्य शिक्षिका बिजया तिवारी के नेतृत्व में हिस्सा लिया गया।

प्रतियोगिता के लोक नृत्य वर्ग में छात्रा तनुजा चौधरी, अंजली राज, महक आर्या, साक्षी आर्या, आरती आर्या व उमा द्वारा उनके मौलिक गीत पर्यावरण व जनसंख्या पर आधारित भारत की व्यथा की शानदार प्रस्तुति दी गयी तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया तथा छात्राओं द्वारा अन्य प्रतियोगीताओ में भी हिस्सा लिया गया। समारोह की मुख्य अतिथि सिमेट निदेशक सीमा जौनसारी, विशिट अतिथि रंगकर्मी श्री काला, कार्यक्रम संयोजक जिला शिक्षा अधिकारी पौड़ी, सह संयोजक प्रधानाचार्य राइंका कोटद्वार व प्रधानाचार्या राबाइंका कोटद्वार द्वारा विजेताओं को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह मे राज्य के सभी तेरह जनपदो से आये प्रतिभागी विद्यार्थी व शिक्षक शिक्षिकाये मौजूद रहें।

इधर छात्राओ की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल है तथा प्रधानाचार्या नीलम नेगी सहित विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।