अल्मोड़ा: इस डाकघर मे मिल रही है आधार कार्ड बनाने की सुविधा, जाने सारी डिटेल

Smriti Nigam
1 Min Read

आपको बता दे की अल्मोड़ा से जुड़े लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है अल्मोड़ा के दन्या में डाकघर में आज सोमवार से आधार कार्ड बनाने शुरू हो जाएंगे।

new-modern

आधार कार्ड बनने की सुविधा

जानकारी के अनुसा दन्या में भनोली तहसील के दन्यां डाकघर में छह माह बाद आधार कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। यहां आधार कार्ड बनाने के लिए जरूरी मशीनरी स्थापित कर दी गई है इस संबंध में डाक अधीक्षक आरके बिनवाल का कहना है कि यूआइडीएआइ की ओर से यूनिक आईटी मिलने पर अब दन्या डाकघर में आधार मशीन संचालित हो गई है। जिसके बाद सोमवार से यहां आधार बनने लगेंगे।