डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन(Diploma Pharmacists Association ) के जिलाध्यक्ष का आरोप:: डीए की घोषणा नहीं करना कार्मिकों के साथ अन्याय

uttra uttra
1 Min Read

new-modern

District President of Diploma Pharmacists Association alleges: Not announcing DA is injustice to the employees

अल्मोड़ा, 11 जनवरी 2024— डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन(Diploma Pharmacists Association ) के जिलाध्यक्ष डीके जोशी ने सरकार पर डीए की घोषणा नहीं कर कार्मिकों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है।


उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 से कार्मिकों का लंबित डीए की घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह कार्मिकों के साथ धोखा है जबकि सरकार केन्द्र से पैंरिटी की बात करती है। उन्होंने कहा कि राज्य में 10, 16 और 26 वर्ष में एसीपी की पुरानी मांग पर कई बार शासन से सहमति बनी है। और मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद कार्यवाही नहीं होना कर्मचारियों के साथ अन्याय और मनोबल को तोड़ने वाला है।

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन, समय पर पदोन्नति पर हीलाहवाली सरकार के रवैये को प्रदर्शित कर रही है। इसलिए अब सभी कार्मिकों को अपनी एकता दिखानी ही होगी।