खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Almora: Heavy damage to hooka club institution due to rain and storm
अल्मोड़ा, 05 सितंबर , कल यानि 4 सितंबर की शाम हुई भारी बारिश और तूफान के कारण श्री लक्ष्मी भंडार (हुक्का क्लब) को भारी नुकसान हुआ है।
संस्था का मंच क्षतिग्रस्त हो गया है और संस्था को काफी नुकसान हुआ है । संस्था के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि इस कारण संस्था द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव 2023 स्थगित किया जाता है। और होने वाली समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं रद्द की जाती हैं।