16 जुलाई को लगेगा तीन घंटे का चंद्र ग्रहण, पूजा व व्रत में जरूर करें यह काम

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

अल्मोड़ा:- कल यानि 16 जुलाई आषाढ़ पूर्णमासी काे चंद्र ग्रहण भी है जो देर रात्रि 1:30 बजे से लगेगा और लगभग 3 घंटे तक लगने वाले इस ग्रहण का मोक्ष 4:31 बजे होगा|
इसका सूतक ग्रहण शुरू होने से 9 घंटे पूर्व 16 जुलाई को दिन में 4:30 बजे से होगा|
इसलिए पूर्णमासी का व्रत करने वाले लोग 16 जुलाई को सूतक लगने से पूर्व पूजन कर ले क्योंकि सूतक काल में पूजन कार्य निषेध माने गये हैं |
16 जुलाई को चन्द्र ग्रहण है। जो 16-17 जुलाई की रात में 1 बजकर 31 मिनट पर लगेगा और प्रातः 4 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगा। इस तिथि को कई स्थानों पर सावन के हरेले की पारंपरिक गुड़ाई की रश्म भी निभाई जाती है अतः इन स्थानों पप सूतक लगाने से पूर्व हरेला गुड़ाई कर लें, व भोजन ग्रहण कर लें।

new-modern

(पंडितों व जानकारों से पूछताछ के आधार पर संकलित)