CBSE term 2 exam को लेकर आया update, अपने स्कूल में नहीं दे सकेंगे एग्जाम

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read

CBSE term 2 exam update : जल्द ही CBSE board 10th और 12th के टर्म 2 के एग्जाम कराने जा रहा है। ये परीक्षाएं अप्रैल के आखिरी सप्ताह में होने जा रही हैं और अब इन परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा update बोर्ड के द्वारा जारी किया गया है, चलिए जानते हैं क्या है यह नया अपडेट।

CBSE के द्वारा जारी किए गए term 1 exam के दौरान परीक्षाएं स्कूल में ही कराई गई थी, लेकिन term 2 exam में परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से कराई जाएंगी और इस बार छात्र अपने स्कूल में एग्जाम नहीं दे पाएंगे। छात्रों को एग्जाम देने के लिए दूसरे सेंटरों पर जाना पड़ेगा।

इसके साथ ही exam अधिकतम 2 घंटे का होगा तथा जो भी प्रश्न एग्जाम में आएंगे, वह सभी सब्जेक्टिव होंगे। CBSE term 2 exam के तहत हर एग्जाम 2 घंटे का होगा, वही सभी प्रश्न सब्जेक्टिव टाइप होंगे। इसके साथ ही term 2 exam में प्रश्नपत्र 50 अंकों का होगा। जिसमें प्रैक्टिकल वाले विषयों में 10 या 15 नंबर के प्रैक्टिकल होंगे।