देहरादून में धमाकों की आवाज से अलर्ट, उत्तरकाशी में वायु सेना के अभियान का संभावित सम्बन्ध

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

राजधानी देहरादून के कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई देने से लोगों में असहजता महसूस हो रही है। एक के बाद एक देहरादून के अनेक क्षेत्रों में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है जिसकी खबर तेजी से फैल रही है। इस परिस्थिति के बीच पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड में है और मौके पर टीमें भेजी गई हैं।

new-modern

इस घटना के बारे में डीएम सोनिका ने कहा कि कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है और अभी तक इतनी जानकारी पुष्ट हो पाई है कि यह धमाका जमीन पर नहीं हुआ था।

दृढ़ माना जा रहा है कि उत्तरकाशी में चल रहे वायु सेना के अभियान के दौरान उड़ने वाले विमान या मिसाइल की सुपर-सोनिक बूम की आवाज हो सकती है। जब कोई मिसाइल बहुत कम ऊंचाई पर फायर होती है तो उससे ऐसी आवाज संभव है। फिलहाल पुलिस कप्तान वायु सेना के अधिकारियों से भी संपर्क कर रहे हैं।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार ने सुनाई गई आवाज के संबंध में बताया कि ऐसी सूचना तो चल रही है, लेकिन अबतक स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है कि यह आवाज कहां से आ रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास जानकारी हो तो उन्हें प्रशासन को सूचित करने की अपील की है।