Almora: मानवाधिकार दिवस पर मानवाधिकारों की हुई पैरवी

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

Almora: Advocacy for human rights on Human Rights Day

अल्मोड़ा, 10 दिसंबर 2021- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में आज मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा जिला न्यायालय सभागार में मानवाधिकार दिवस मनाया गया।


इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि मानवाधिकार का अर्थ विश्व में रहने वाले प्रत्येक मानव को प्राप्त कुछ विशेष अधिकार जो विश्व को एक सूत्र में बांधते हों, हर व्यक्ति की रक्षा करते हों, उसे दुनिया में स्वतंत्रता के साथ जीवन यापन करने की छूट देते हों।

किसी व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव लिग जाति रंग के आधार पर न हो।

मानवाधिकार दिवस लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

मानव अधिकार का मतलब मनुष्यों को वो सभी अधिकार देना है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं। यह सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग-तीन में मूल अधिकारों के नाम से मौजूद हैं और इन अधिकारों का उल्लंघन होने पर कोई भी व्यक्ति सीधे उच्चतम न्यायालय में रिट दायर कर सकता है।


कार्यक्रम में अधिवक्ता महेश चंद परिहार व भानु तिलारा,पी0सी0 तिवारी, जमन सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में परिवार न्यायधीश, माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा,सिविल जज (सीनियर डिविजन)सिविल जज (जूनियर डिविजन) व विद्वान अधिवक्तागण मौजूद रहे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा द्वारा जिला कारागार अल्मोड़ा में शिविर का आयोजन कर कैदियों को मानवाधिकार के संबंध में जानकारी दी गई।


इधर राजकीय महाविद्यालय गुरुडाबांज अल्मोडा, में मानवाधिकार दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डा० मनोज भोज ने की। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।

Advocacy for human rights on Human Rights Day
Advocacy for human rights on Human Rights Day


क्ष प्राध्यापक वर्ग में डा० राजीव सक्सेना डा० देवेन्द्र कुमार, डा जसवीर सिंह, डा० हिमांशु पन्त एंड शिक्षणेत्तर वर्ग में लीलाधर पपने, नन्दन सिह कुवर सिंह उपस्थित रहे। सभी प्राध्यापकों ने अपने विचार रखे ।

कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डा मन्जू चन्द्रा ने किया, उन्होंने मानवाधिकार को विस्तार पूर्वक समझाकर विद्यार्थियों से खुद जागरूक होकर समाज को जागरूक करने की अपील की ।