कैंसर का पता लगाने में मदद करेगा हाइब्रिड सेंसर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

मॉस्को, 18 जून 2022- शोधकर्ताओं के एक दल ने नैनोफोटॉनिक माइक्रोफ्लूइडिक सेंसर विकसित किया है, जो कैंसर का पता लगाने के साथ उनकी मॉनिटरिंग और ट्रीटमेंट में भी मदद करेगा।

new-modern

जर्नल ऑप्टिक्स लेटर्स में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, यह डिवाइस हाई डिग्री की सटीकता के साथ लो कंसंट्रेशन पर घुले गैस और लिक्वि ड की पहचान कर सकता है।

लैब ऑन ए चिप एक छोटा सेंसर डिवाइस है, जो कठिन बायोकेमिकल एनालिसिस में सक्षम है। यह कैंसर का पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।

मॉस्को के एचएसई यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ग्रेगरी गोल्टस्मैन ने कहा कि यह लैब ऑन ए चिप डिवाइस विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह न सिर्फ ब्लड टेस्ट कर सकता है बल्कि शुरूआती चरण में ही मरीज के रक्त में मौजूद बायोमार्कर के जरिये कैंसर का पता लगा सकता है।