राज्य की गुंडागर्दी का प्रतीक है बुलडोजर : जयंत चौधरी

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

राज्य की गुंडागर्दी का प्रतीक है बुलडोजर जयंत चौधरी

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रयागराज, हाथरस, फिरोजाबाद आदि में हिंसा की घटनाओं और उसके बाद पुलिस की कार्रवाई के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने रविवार को इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला बोला।

new-modern

जयंत चौधरी ने कहा, बुलडोजर कानून का राज लागू नहीं कर रहा है, बल्कि यह राज्य प्रायोजित गुंडागर्दी का प्रतीक बन गया है!

रालोद प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड मोहम्मद जावेद उर्फ जावेद पंप के अवैध घर पर बुलडोजर चलाया गया।

हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब तक राज्य में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से प्रयागराज से 91, हाथरस से 51, सहारनपुर से 71, मुरादाबाद से 34, फिरोजाबाद से 15, अलीगढ़ से 6, अंबेडकर नगर से 34 और जालौन जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इन सभी पर पथराव करने, माहौल खराब करने और लोगों को भड़काने का आरोप है। फिलहाल इन सभी जिलों के हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है।

–आईएएनएस

एचके/एसजीके

Source link