शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई सात जुलाई तक टली

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

dd238af8bdd3bfa4cf667755551a3a21

नयी दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। दिल्ली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई सात जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

new-modern

गत छह जून को अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था। ऐसी संभावना थी कि अदालत शुक्रवार को फैसला सुनायेगी।

दिल्ली की कड़कड़डुमा अदालत में जैसे ही मामला सुनवाई के लिए आया तो इसे अगले माह के लिए स्थगित कर दिया गया। शरजील ने दलील थी कि सुप्रीम कोर्ट में राजद्रोह कानून को खत्म किये जाने के बारे में बहस हो रही है तो ऐसे में उसे जमानत दी जाये।

शरजील इमाम राजद्रोह के मामले में 28 जनवरी 2020 से न्यायिक हिरासत में है। शरजील पर आरोप है कि उसने 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया और 16 जनवरी 2020 को अलीगढ़ मुस्लिम यूलिवर्सिटी में भड़काऊ भाषण दिया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शरजील इमाम और उमर खालिद और कई अन्य लोग फरवरी 2020 के दिल्ली दंगे से जुड़े हैं। इन दंगों में 50 से अधिक लोग मारे गये थे और 700 लोग घायल हो गये थे।

–आईएएनएस

एकेएस/एएनएम

Source link