एसएसजे विश्वविद्यालय के योग (Yoga)विभाग ने शुरू किया “आओ हम सब योग करें” अभियान

Newsdesk Uttranews
5 Min Read

new-modern

योग (Yoga)विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा आओ हम सब योग करें अभियान का आज उद्घाटन समारोह किया गया। यह अभियान अगले 1 माह तक चलेगा।

अल्मोड़ा, 21 मई 2021- योग (Yoga)विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा “आओ हम सब योग करें” अभियान का आज उद्घाटन समारोह किया गया। यह अभियान अगले 1 माह तक चलेगा।

वर्चुअली हुए उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री उत्तराखंड सरकार डॉक्टर धन सिंह रावत ,मुख्य वक्ता आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील जोशी व कार्यक्रम अध्यक्ष सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन एस भंडारी सहित विशेष आमंत्रित अतिथियों द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ माह भर चलने वाले अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी शुभकामना व अभियान की सफलता की कामना करते हुए योग (Yoga)विज्ञान विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग निरंतर समाज व राष्ट्र हित मे कार्य करता आ रहा है।उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जो यह आओ हम सब योग करें अभियान प्रारम्भ किया है।उसके निश्चित रूप से सुखद परिणाम आएंगे।

उन्होंने वृहद स्तर के आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति व योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष को बधाई दी।उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत ने कहा कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय संपूर्ण विश्व को एक समूह में बांध कर सभी के कल्याण व कोरोना महामारी से किस प्रकार विश्व निजात पा सके इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है,उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुनील कुमार जोशी ने वर्तमान समय में योग (Yoga)व आयुर्वेद के महत्व को बताते हुए किस प्रकार हम इन विधाओं से कोरोना जैसी महामारी से विजय प्राप्त कर सकते हैं ।

Almora- कोविड कर्फ्यू के दौरान ग्रामीणों को घरों में रोजगार(employment) उपलब्ध करा रही है विकास आजीविका

उन्होंने कोरोना जैसी महामारी के दौरान किस प्रकार योग प्रशिक्षकों व योग (Yoga)से जुड़े विशेषज्ञों को इस अभियान का हिस्सा बन कर प्रत्येक जन -जन को प्रेरित करते हुए इस अभियान से जुड़ने का आह्वाहन किया।

Dwarahat – विधायक महेश नेगी (MLA Mahesh negi)का आरोप , अंजान व्यक्ति ने फोन कर मांगे 60 लाख

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन एस भंडारी ने बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष संबोधित करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समाज व देश की उपयोगिता को ध्यान में रख कर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने विश्वविद्यालय को योग व आयुर्वेद का हब बनाने के साथ ही विश्वविद्यालय विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों का केंद्र बनते हुये राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।

उन्होंने विश्वविद्यालय को पर्वतीय भावनओं के अनुरूप विकसित करने के साथ ही अनेक प्रकार की संभावनाओं को तराश सकेगा।उन्होंने माननीय मन्त्री जी का आभार व्यक्त किया।

योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने माह भर चलने वाले अभियान की जानकारी देते हुए बताया सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इस अभियान में देश भर के अनेकों विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक योग प्रशिक्षक जन-जन तक योग का प्रशिक्षण ऑनलाइन दे रहे है।

इस प्रकार विभाग माह भर में 9000 कक्षाओं का संचालन करेगा।योग विज्ञान विभाग के फेसबुक पेज पर देश-विदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होने के साथ ही विश्वभर के योग व समाज हेतु उत्कृष्ट कार्य कर रहे विशेष लोगों का सम्मान समारोह भी आयोजित करेगा।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न आयुवर्गों में योगासन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।विशेष आमंत्रित अतिथि राजकीय महाविद्यालय , रामनगर के प्राचार्य प्रो एम सी पांडेय ने कोरोना काल के दौरान योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।

इस दौरान शूलिनी विश्वविद्यालय के डीन प्रो जे डी शर्मा,चंडीगढ़ मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह ,एस एस जे परिसर के निदेशक प्रो नीरज तिवारी,प्रो डी एस पोखरिया,स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान विश्वविद्यालय ,बंगलौर से डॉ विकास रावत,केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से डॉ विनोद नॉटियाल,प्रो धीरेंद्र सिंह,प्रो जी सी पन्त,प्रो हेम चंद्र पांडेय,डॉ सुरेंद्र धपोला,डॉ महेंद्र राणा,डॉ हरीश जोशी, डॉ धनी आर्या ,डॉ विपिन चन्द्र जोशी , मुरली कापड़ी,गिरीश अधिकारी,मदन चड्डा,रजनीश जोशी,लल्लन सिंह ,धीरज बिनवाल,विद्यानेगी, मोनिका भैसोड़ा,रणजीत सिंह,करुणा आर्य,दिया रावत,जया बिष्ट,दीपक कुमार,तनुजा जोशी,दीपिका जोशी ,चन्दन लटवाल,योगेन्द्र लटवाल,रजनी भट्ट सहित देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के सैकड़ो प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
अंत में विश्वजीत वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।तथा समारोह का संचालन मोनिका बंसल ने किया।

उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें