आओ योग करें स्वस्थ्य रहें, की अपील के साथ हो रहा जनसंपर्क

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read


अल्मोड़ा- 21 जून को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए योग शिक्षा विभाग की ओर ये व्यापक जनसंपर्क किया जा रहा है. आयोजन से जुड़े लोग विद्यालयों. कार्यालयों व घर घर जाकर लोगों को योग दिवस में भाग लेने की अपील कर रहे हैं

.

21 मई से अब तक 90250 लोग योग का प्रशिक्षण ले चुके हैं.4560 लोग स्वास्थ्य शिविरों का लाभ ले चुके हैं.
योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. नवीन बिष्ट ने बताया कि योग शिविर से पूर्व 19 व 20 जून को सिमकनी मैदान में पूर्वाभ्यास किया जाएगा. 19 जून की बैठक में योग शिविरों के आयोजन को लेकर अंतिम रूप दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि योग दिवस के दिन अल्मोड़ा में केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीके नौरियाल,उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एचएस धामी, पूर्व विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी पी रेणुका देवी, डीईओ एचबी चंद, सेनाअधिकारी अभिशेख राठौर सहित अनेक लोग मौजूद रहेंगे. यह कार्यक्रम सिमकनी मैदान में आयोजित किया जाएगा.