WHO व दुनिया के 500 विशेषज्ञों ने माना हवा से ही फैला था कोवीड संक्रमण

उत्तरा न्यूज डेस्क
1 Min Read

विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनियाभर के 500 विशेषज्ञों ने इस बात की मान ही लिया कि कोरोना संक्रमण हवा से ही फैला था। अब तक इस मामले में विशेषज्ञ अलग-अलग दावे कर रहे थे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा स्थिति मुख्यालय से इस बारे में सबूतों के साथ तकनीकी दस्तावेज जारी किए गए।

new-modern

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि दस्तावेज के निष्कर्षों कहा गया है कि कोविड संक्रमण के वर्णन में इसे हवा के माध्यम से फैलने वाले संक्रामक रोगों की श्रेणी में रखा जा सकता है। क्योंकि, वायरस हवा के माध्यम से दूसरे व्यक्तियों तक पहुंचता है और उन्हें संक्रमित करता है। लगभग 500 विशेषज्ञों ने कोविड की यह परिभाषा गढ़ने में योगदान दिया है।