Pithoragarh- यहां महाकवि तुलसी दास की जयंती पर रचनाओं का किया गायन

editor1
1 Min Read

पिथौरागढ़। महाकवि तुलसीदास की जयंती पर बृहस्पतिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के हिंदी विभाग के तुलसीदास कक्ष में कार्यक्रम आयोजित कर उनके कृतित्व को याद किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने तुलसीदास के भजन ‘गाइये गणपति जगवंदन’ से की।

इस अवसर पर हिंदी व संगीत विभाग के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने रामचरितमानस के दोहा, चौपाइयों का लयबद्ध तरीके से गायन किया। हिंदी विभाग की डॉ नीलाक्षी जोशी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ गंगा, डॉ रीता, डॉ कविता, डॉ शिवानी, डॉ मनीा, डॉ प्रेमलता पंत, डॉ गीता पारस और नकुल, धीरज, कविता, निकिता व डॉ सोनी आदि मौजूद थे।