अल्मोड़ा

शिक्षक दिवस: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी में हुए कई कार्यक्रम

IMG 20230905 WA0026

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Teachers Day: Many programs held at Gyan Vigyan Children Academy

अल्मोड़ा, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में अनेक अभिभावक उपस्थित थे अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण राम की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुए।


कार्यक्रमों का संचालन कुमारी पलक मेहता व कुमारी निहारिका आर्य द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम की संपूर्ण आयोजन का दायित्व विद्यालय की छात्राएं बरखा आर्य और रक्षिता नेगी के द्वारा किया गया।

IMG 20230905 WA0026


कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कोसी के प्रबंधक मोहन सिंह रावत , उप शाखा प्रबंधक श्रीमती शिल्पी राणा , परजीत सोनी और दीपक कुमार उपस्थित रहे ।


शाखा प्रबंधक द्वारा बच्चों के हितार्थ बैंक की ओर से विद्यालय को मदद करने का आश्वासन दिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत ने सभी आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । पूरे बैंक स्टाफ ने अध्यापकों को उपहार और बच्चों को मिष्ठान वितरित किया । इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने भी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए ।


विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक पंत द्वारा अपनी माता की स्मृति में विद्यालय के होनहार छात्र शिवांश बिष्ट को देवकी देवी विशिष्ठ छात्र चुन कर उनके पठन पाठन का दायित्व लिया जिसकी घोषणा बैंक शाखा प्रबंधक मोहन सिंह रावत द्वारा कराई गई ।
विद्यालय के अध्यापकों को सम्मानित किया गया सभी वक्ताओं ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया ।
इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक गोविंद कुमार , रश्मि पंत , गीतांजलि पंत , हेम सती , जीवन सिंह , मुकेश कुमार, पीयूष धोनी, गीता नेगी , विमला मेहता, प्रियंका, गीता मुस्यूनी, ममता जोशी, शोभा बिष्ट , जगदीश बिष्ट , नरेंद्र मेहता , सहित अभिभावक उपस्थित थे ।

Related posts

राज्य के सभी कार्मिक समुदायों को एकमंच पर लाने के लिए विचार गोष्ठियों (Seminars) का आयोजन करेगा कार्मिक एकता मंच(kaarmik ekata manch)

UTTRA NEWS DESK

शानदार सोच को सलाम :-यहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं में भी दिखा उत्साह, गणतंत्र दिवस पर लिया लिया जिंदगी बनाने का संकल्प

अल्मोड़ा- पब्लिक स्कूल एजुकेशनल एंड फैलफेयर सोसायटी ने डीएम (DM) को किया सम्मानित

Newsdesk Uttranews