अभी अभीउत्तराखंडचम्पावतटनकपुर

9 घंटे में तीन बार बंद हुआ टनकपुर—चंपावत हाईवे, खतरा बरकरार

nh 1

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

टनकपुर सहयोगी
पिछले कुछ दिनों से रूक—रूक हो रही बारिश के चलते टनकपुर—चंपावत हाईवे में मलबा आने से कई बार यातायात बाधित हो गया है। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही आलम रहा। एनएच में अलग—अलग जगहों पर मलबा आने से 9 घंटे में तीन बार आवाजाही बाधित रही।
टनकपुर—चंपावत हाईवे में पिछले कुछ दिनों से यात्री जान हथेली में लेकर आवाजाही करने के लिए मजबूर है। शनिवार को टनकपुर-चम्पावत एनएच में धौन, स्वाला और स्वाला मंदिर के पास तीन बार आवाजाही बाधित हो गई। सुबह 5:45 बजे धौन के पास चट्टान दरकने से काफी मलबा सड़क पर आ गिरा। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने करीब 7:30 बजे आवाजाही सुचारू की। लेकिन कुछ ही देर 8:45 बजे स्वाला के पास मलबा आ गया। इससे एक बार फिर आवाजाही बाधित हो गई। करीब ढाई घंटे बाद 11:15 बजे सड़क से मलबा हटाया जा सका। करीब सवा घंटे में स्वाला मंदिर के पास एक चट्टान दरकने से सारा मलबा सड़क में आ पड़ा। प्रशासन की टीम ने बमुश्किल 1:50 बजे तक मार्ग सुचारू कराया। जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो सकी। हाईवे में जगह—जगह चट्टान दरकने यात्रियों में डर बना हुआ है। किसी तरह जान जोखिम में डालकर लोग यात्रा करने को मजबूर है।

यह भी पढ़े   कांग्रेस के उत्तराखंड सहप्रभारी 9 को अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात

Related posts

Uttarakhand- आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए हंस फाउंडेशन ने दान दिए 11 करोड़ रुपए

उत्तरा न्यूज टीम

युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर जीवन लीला करी समाप्त

UTTRA NEWS DESK

रवींद्र बिष्ट को भाजपा युवा मोर्चा का प्रदेश सह मीडिया सलाहकार बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की

उत्तरा न्यूज टीम