Bageshwar- प्रेक्षक की उपस्थिति में कार्मिको का द्वितीय रेंडमाइजेशन सम्पन्न

editor1
1 Min Read

बागेश्वर। 26 जनवरी, 2022- विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सुचारू रूप से संपादित कराने के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज सामान्य प्रेक्षक कृश्ण कांत पाठक के निर्देशन में मतदान में लगे कार्मिको का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में किया गया।

बताया गया कि जनपद में दोनो विधानसभाओं में 188-188 कुल 376 मतदेय स्थलों में मतदान कराने हेतु 1728 मतदान कर्मियों का रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत मतदान कार्मिको की विधानसभावार पार्टी का गठन किया गया, जिनका द्वितीय व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण आगामी 01 फरवरी से स्थानीय डिग्री कॉलेज में होगा।

रेंडमाइजेशन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, नोडल अधिकारी कार्मिक डीडी पंत, नोडल प्रशिक्षण संजय सिंह, प्रभारी कार्मिक संगीता आर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र आर्या आदि मौजूद थे।