खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
Road accident- car fell in a ditch in Salt
अल्मोड़ा, 20 मई 2022 सल्ट के जालीखन के पास भवाली ग्राम के नजदीक एक कार गहरी खाई में गिर गई (Road accident) इस कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे।
सभी को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है। सभी लोग घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह 10:30 बजे करीब एक वाहन मारुति ईको वैन संख्या- A/F थाना सल्ट से करीब 20 मीटर आगे जालीखान की तरफ ग्राम भवाली के पास अनियंत्रित होकर रोड से करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी(Road accident)।
जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग सवार थे जिसमें भवाली गांव के खीमा नंद शर्मा, उनकी पत्नी सुनीता, पुत्र गणेश शर्मा और पुत्री भानु और आरती घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक सभी को अस्पताल भेजा गया है । सभी को मामूली चोटें आई हैं।