राम जन्म प्रसंग के मंचन के साथ ही ज्यूला ग्वालाकोट में रामलीला(Ramlila) का आगाज

uttra uttra
2 Min Read

Ramlila started in Jula Gwalakot with the staging of Ram Janam Prasang

अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर— रामलीला(Ramlila) कमेटी ज्यूला ग्वालाकोट की ओर से शारदीय नवरात्रों में ज्यूला ग्वालाकोट गोलू मंदिर प्रांगण में रामलीला मंचन कार्यक्रम शुरू हो गया है।


पहले दिन नारद मोह और राम जन्म का भाव पूर्ण मंचन हुआ। इसे देखने क्षेत्र के दूर दराज गावों के सैकड़ों लोग रामलीला देखने पहुंचे। रामलीला मंचन कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल और हवालबाग ब्लॉक प्रमुख बबीता भाकुनी ने किया।

Ramlila


दोनो अतिथियों ने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के भव्य आयोजन के लिए रामलीला(Ramlila) कमे​टी और सहयोगियों का आभार जताया। उन्होंने सभी से भगवान राम के आदर्शों पर चलने का भी आह्वान किया।


गांवों में इन दिनों फसली कार्य भी जोरों पर है बावजूद इसके रामलीला मंचन में लोग बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। यहां की रामलीला में शुरूआत में सखी नृत्य और कृष्ण लीला काफी पंसद की जाती है। यह आयोजन प्रतिदिन की रामलीला में किया जाता है।
रामलीला कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र नयाल,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी,
कोषाध्यक्ष शिवराज नयाल, सह कोषाध्यक्ष विजय नयाल,हेम जोशी, जीवन सिंह,राजेंद्र भाकुनी,ग्राम प्रधान सकार अमित बिष्ट, कसून सुंदर मटियानी ,ज्यूला प्रकाश आर्या, भगतोला कमल भाकुनी ,पोखरी चंदन प्रकाश, पप्पू मेहरा,आनंद नेगी,दर्शन भाकुनी,बसंत भाकुनी आदि मौजूद थे। यह आयोजन 25 अक्टूबर तक राम राज्याभिषेक मंचन तक चलेगा।