अभी अभीदेश

भारत में 2018 से 2020 तक बेरोजगारी से इतने लोगों ने की आत्महत्या, संख्या जानकर उड़ जाएंगे होश

suicide attempt

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

Deaths due to unemployment : देशभर में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हजारों लोग इसके कारण अपनी जान गवा रहे हैं और कई लोग ऐसे हैं जो अवसाद से गुजर रहे हैं।unemployment को लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हैं और लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा है। ऐसा ही एक सवाल बेरोजगारी से होने वाली मौतों को लेकर भी संसद में पूछा गया,जिसके जवाब में केंद्र सरकार के द्वारा जो आंकड़े पेश किए गए वह बेहद ही दुखद है। चलिए जानते हैं कितने लोगों ने की आत्महत्या।


राज्यसभा में unemployment तथा कर्ज के कारण जान गवाने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया, कि साल 2018 से 2020 के बीच 25231 भारतीयों ने बेरोजगारी और कर्ज के कारण आत्महत्या (Deaths due to unemployment) कर ली, जिसमें से सबसे अधिक लोगों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की।


नित्यानंद राय के अनुसार करीब 16091 लोगों ने कर्ज के कारण 2018 से 2020 के बीच आत्महत्या की, तो वही 9140 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली। इसके साथ ही राय ने यह भी बताया की 2018 के मुकाबले 2020 में अधिक लोगों ने कर्ज तथा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की।


राय के अनुसार 2018 में 2741 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की थी। जबकि 2020 में यह आंकड़ा बढ़कर 3448 हो गया। साथ ही 2019 में 2851 लोगों ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या की। अगर बात करें कर्ज के कारण जान गवाने वाले लोगों की तो 2018 में 4970 लोगों ने कर्ज के कारण आत्महत्या की, वहीं 2019 में 5908 तथा 2020 में 5213 लोगों ने कर्ज के कारण आत्महत्या कर ली।

Related posts

कुमांऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति की बड़ी बात—यूनीवर्सिटी यूर्नीवर्सिटी है कोई इंडस्ट्री नहीं, इसका ध्यान रखा जाएगा, नियमित होगा सत्र,कम होगी परीक्षा की अवधि

Newsdesk Uttranews

प्रकाश बिष्ट बने बीजेपी के हवालबाग मंडल अध्यक्ष,कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर

आदित्य का दावा: उद्धव ठाकरे ने शिंदे को 20 मई को दिया था मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव

Newsdesk Uttranews