बड़ी खबर : उत्तराखंड में omicron का कहर, आज अचानक मिल गए इतने मामले

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

उत्तराखंड में omicron के मामले भी बढ़ने लगे है। राज्य में जल्द ही चुनाव होने जा रहे है। ऐसे में ये खबर चिंतित करने वाली हैं। कुछ ही दिन पहले राज्य में corona के नए वेरिएंट का पहला मामला मिला था और आज ये आंकड़ा 4 पर पहुंच गया। चलिए जानते है राज्य में किस जिले में और कहा मिले ये corona संक्रमित।

new-modern

omicron Effect: उत्तराखंड वाले सावधान, यहां नए साल और क्रिसमस का जश्न पड़ा फीका,सिर्फ इतने लोग हो पाएंगे शामिल


Omicron के इन 3 मामलों में से 1 मामला haridwar, तो वही 2 मामले देहरादून से मिले हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि हरिद्वार में corona testing के दौरान एक व्यक्ति कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है।

जबकि देहरादून के Rajpur road इलाके में रहने वाले 2 मरीज कोरोना के नए वरिएंट से संक्रमित पाए गए है। दोनों omicron संक्रमितों में बुजुर्ग पुरुष संक्रमित की उम्र 74 वर्ष तो वही महिला की उम्र 65 वर्ष बताई जा रही है।

breaking: उत्तराखंड में यहां omicron संक्रमित के संपर्क में आये पति-पत्नी कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप


बताया जा रहा है कि दोनों ही संक्रमित हुए व्यक्ति दुबई से भारत लौटे परिवार के सम्पर्क में भी आए थे। हालांकि राहत की बात ये है कि जो महिला 11 दिसंबर को London से देहरादून आयी थी उसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है।