salt by-election: पर्यवेक्षक हरगुंजीत कौर ने उप चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली, कहा- आदर्श आचार संहिता का कराया जाए कड़ाई से पालन

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

अल्मोड़ा, 01 अप्रैल 2021
सल्ट विधानसभा उप चुनाव salt by-election
को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से पूर्ण करने के सम्बन्ध में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग की पर्यवेक्षक हरगुंजीत कौर ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की।

यह भी पढ़े….

Salt by election- कांग्रेस का प्रत्याशी चयन पर मंथन अंतिम दौर में

salt by-election: पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम व सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेटों को दिया प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि के दौरान कानून व्यवस्था बनी रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।

यह भी पढ़े….

Salt by election nomination- कांग्रेस प्रत्याशी गंगा ने भी भरा पर्चा

पर्यवेक्षक हरगुंजीत कौर ने कहा कि निर्वाचन अवधि में आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट से उप निर्वाचन हेतु की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने पोलिंग बूथों की स्थिति एवं उनमें आवश्यक सुविधाओं की जानकारी, विभिन्न गठित टीमों के अलावा सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा कई बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने विस्तार से अभी तक की गयी तैयारियों की जानकारी दी।

यह भी पढ़े….

Salt by election- भाजपा उम्मीदवार जीना ने कराया नामांकन

Salt by-election: यूकेडी प्रत्याशी मोहन उपाध्याय का नामांकन निरस्त, पढ़ें पूरी खबर

इस बैठक में नोडल अधिकारी निर्वाचन नवनीत पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल फिरमाल, नोडल अधिकारी व्यय हेमेन्द्र प्रकाश गंगवार, प्रभारी कन्ट्रोल रूम राकेश जोशी, प्रभारी एमसीएमसी विनोद शर्मा, प्रभारी लाईजनिंग आफिसर मीनाक्षी टम्टा, उपजिलाधिकारी मोनिका आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos