कितना खतरनाक, कैसे मिला कोरोना (corona) का नया स्ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
2 Min Read

kitna khatrnak, kaise mila corona ka nya strain,

बीते 1 वर्ष से दुनिया कोविड-19 (corona) महामारी की चपेट में है जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है ऐसे में ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया एक बार फिर दशहथ में डाल दिया है, इस नए स्ट्रेन की भयावहता का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन में नए स्ट्रेन के मिलने के बाद 40 देशों ने ब्रिटेन को खुद से अलग कर लिया है, भारत समेत यूरोपीय देशों ने भी ब्रिटेन से आने जाने वाली फ्लाइट ओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही साथ सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।

new-modern

कैसे हुई नए स्ट्रेन की पहचान ?

Covid-19 (corona) के इस नए स्ट्रेन की पहचान आरटी पीसीआर टेस्ट के दौरान हुई, आमतौर पर इस टेस्ट के दौरान कोरोना वायरस के 3 जीन सामने आते हैं परंतु हाल के दिनों में ऐसे मामले बढ़े जिनमें केवल दो ही जीन सामने आए तब इसकी पुष्टि हो पाई कि ऐसा नए वायरस स्ट्रेन के कारण हो रहा है

Almora- बमनस्वाल में लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर

कितना खतरनाक है नया स्ट्रेन ?

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को 7 गुना अधिक खतरनाक बताया जा रहा है, हालांकि वैज्ञानिकों ने कहा है कि अभी वे जैविक रूप से इसके बारे में कुछ नहीं जानते ऐसे में कुछ भी अनुमान लगाना जल्दबाजी ही होगी

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें