Almora: रामकृष्ण कुटीर (Ramakrishna Kutir Almora)में ‌चल रहा ‌तीन दिवसीय जप यज्ञ शिविर

editor1
2 Min Read

Three day Japa Yagya camp going on in Ramakrishna Kutir Almora

अल्मोड़ा, 31 मई 2022- अल्मोड़ा के रामकृष्ण कुटीर (Ramakrishna Kutir Almora
)में आज़ादी के अमृत महोत्सव और स्वामी विवेकानंद जी के अलमोड़ा आगमन की स्मृति में आयोजित विवेक उत्सव के क्रम में तीन दिवसीय जप यज्ञ शिविर आयोजित किया जा रहा है।


इस शिविर में देश के अलग अलग हिस्सों से भक्तजन प्रतिभाग कर रहे हैं। इससे पूर्व संध्या पर श्री रामकृष्ण परमहंस जी द्वारा षोडसी पूजा की स्मृति में मंदिर में काली माँ फलहारिणी षोडसी पूजा की गयी।


Ramakrishna Kutir Almora
आयोजित भजन संध्या में संगीत विभागाध्यक्ष,कुमाऊँ विश्वविद्यालय ,नैनीताल के डॉ रवि जोशी ने मनोहारी भजन प्रस्तुत किये।
जप शिविर में आज प्रातः मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार किया गया,तत्पश्चात नाव उदघाटित शिवानंद सभागार में विस्तृत कॉर्यक्रम हुए।

अध्यक्ष रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा (Ramakrishna Kutir Almora
)स्वामी ध्रुवेशानंद ने अतिथि साधुजनों और प्रतिभागियों का स्वागत किया।

IMG 20220531 WA0046
Ramakrishna Kutir Almora


स्वामी नित्यज्ञानानंद द्वारा ध्यान पर निर्देश दिए गए,स्वामी राघवेंद्रनंद ,स्वामी शुद्धिदानंद द्वारा व्याख्यान दिए गए। परेश खंडारे, श्रीमती रंजीता भट्टाचार्य,नंदिता राहा, महेश दहाके द्वारा आध्यात्मिक पाठ किया गया।

स्वामी हरीस्वरानंद , चंद्रनाथ मुखर्जी, कोलकता से आये कलाकार बादल डे द्वारा भजन प्रस्तुत किये गए।


इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के कुमाऊँ भ्रमण पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया।कल यानि 1 जून को कार्यक्रम का समापन होगा।