खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण में विधानसभा का सत्र आयोजित न कराने के विरोध में मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने उपवास रख कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली स्थित आवास पर एक घंटे का उपवास रखा और कहा कि शीतकालीन सत्र गैरसैंण में न कराने, गैरसैंण और भराड़ीसैंण की निरंतर हो रही उपेक्षा से वह आहत हैं।
कहा कि सरकार गैरसैण की भावना की लगातार उपेक्षा कर रही है। राज्य निर्माण की आत्मा का अपमान किया जाने के विरोध में वह उपवास कर रहे हैं। कहा कि कांग्रेस सरकार ने गैरसैण व भराड़ीसैण में कई अवस्थापना सुविधाओं का निर्माण कराया था जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है जिससे स्पष्ट है कि सरकार गैरसैण की उपेक्षा कर रही है।