सुपर संडे के दूसरे मुकाबले में टकराएंगे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स, मयंक अपनी रफ़्तार से बरपाएंगे कहर?

उत्तरा न्यूज टीम
3 Min Read

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में सुपर संडे के दूसरा मुकाबला मेज़बान लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस सीजन  अबतक 2 मुकाबलों में जीत हासिल  कर चुकी है।

new-modern

जीत की हैट्रिक लगाने उतरेंगे मेजबान

मेजबान लखनऊ सुपरजाइंट्स ने इस सीजन  अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं; लखनऊ ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं; जिसमें उसने बेंगलुरु को उसके गढ़ में 28 रनों से हराया था। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि काक,मार्कस स्टोनिस, निकोलस पूरन और कुणाल पंड्या अच्छे फॉर्म में हैं, पर बल्लेबाजी में कप्तान केएल राहुल, आयुष बदोनी और देवदत्त पडिक्कल खराब फार्म से जूझ रहे हैं।

अपनी रफ़्तार से चौकना चाहेंगे मयंक

इस सीजन डेब्यू  किए मयंक यादव अपनी  रफ़्तार से विरोधियों पर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल  डेब्यू मैच  पंजाब के खिलाफ़ और पिछला मैच बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ पुरस्कार जीता। जहां उन्होंने अपने डेब्यू में 4 ओवर में मात्र 27 रन  दे, अपनी  गति से जॉनी बेयस्टरो, प्रभ्सिमरन सिंह और जितेश शर्मा को आउट किया।

तो वहीं, दूसरे मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ भी मात्र 4 ओवरों में 14 रन खर्चकर फिर एकबार अपनी गति से रजत पाटीदार,कैमरान ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े विकेट लिए। और दोनों मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार अपने नाम किया और ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने। इनके अलावा नवीन उल हक, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई और यश ठाकुर भी विकेट चटका रहे हैं।

तीसरी जीत की तलाश में होंगे शुभमन

इस टूर्नामेंट अच्छी लय में नज़र आ रहीं, गुजरात अपनी तीसरी जीत की तलाश में होंगी। गुजरात ने अबतक अपने 4 मुकाबले में 2 में जीत दर्ज कर अंकतालिका पर सातवें स्थान पर काबिज है। बता दें, गुजरात ने अपने मुकाबले में जीती हुई बाजी को गवां दिया था। गुजरात के  कप्तान शुभमन गिल,साई सुदर्शन, केन विलियम्सन  और राहुल तेवतिया शानदार फार्म में हैं, जबकि रिद्धिमान साहा और विजय शंकर फॉर्म से जूझ रहे हैं। जबकि गेंदबाजी में मोहित शर्मा, नूर अहमद, राशिद खान, उमेश यादव और अज़मतुल्लाह उमरज़ई सभी अच्छी  फॉर्म में हैं।