यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में पिथौरागढ़ के मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
3 Min Read

26 जून से 1 जुलाई तक छठी यूथ महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में उत्तराखण्ड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ की 4 महिला मुक्केबाज निकिता चन्द, कर्निका कठायत, काजल फर्सवान एवं दीपा मेहता ने उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करते आज खेले गये फाइनल मुकाबलों में 3 स्वर्ण, 1 रजत एवं रनर-अप ट्राफी जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ है कि उत्तराखण्ड राज्य की बॉक्सिंग टीम में शामिल किसी जनपद के 4 महिला मुक्केबाजों द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में इतनी दमदार एवं शानदार उपस्थिति दर्ज करायी है। किसी यूथ महिला राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का यह बेहतरीन प्रदर्शन है।

new-modern


प्रताप सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आज खेले गये फाइनल मुकाबलों में लाइट वेट 57-60 किग्रा0 भार वर्ग में निकिता चन्द ने दिल्ली की सिया को 5-0 से, लाइट वेल्टर वेट 60-63 किग्रा0 भार वर्ग में दीपा मेहता ने पंजाब की अर्शदीप कौर को 5-0 से तथा वेल्टर वेट 63-66 किग्रा0 भार वर्ग में काजल फर्सवान ने दिल्ली की सुप्रिया रावत को 4-1 से पराजित कर उत्तराखण्ड की झोली में 3 स्वर्ण पदक डाले।


मिनिमम वेट 45-48 किग्रा0 भार वर्ग में कर्निका कठायत ने हरियाणा की भावना से 5-0 से पराजित होकर रजत पदक जीता। प्रदेश की महिला बॉक्ंिसग टीम पिथौरागढ़ निवासी बिजेन्द्र मल्ल एवं देहरादून निवासी प्रियंका टीम कोच के नेतृत्व में इस चौम्पियनशिप में प्रतिभाग कर रही है। इस अवसर पर चौम्पियनशिप स्थल भोपाल में खेल विभाग उत्तराखण्ड के संयुक्त निदेशक, डॉ0 धर्मेन्द्र प्रकाश भट्ट एवं उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा भी उपस्थित थे। निकिता चन्द, कर्निका कठायत बिजेन्द्र बॉक्सिंग क्लब, पिथौरागढ़ की प्रशिक्षणार्थी एवं काजल फर्सवान खेल विभाग के अधीन संचालित स्पोर्ट्स बॉक्सिंग
गर्ल्स हास्टल, पिथौरागढ़ की प्रशिक्षणार्थी तथा दीपा मेहता स्मॉल खेलों इण्डिया सेन्टर, देवसिंह मैदान पिथौरागढ़ की प्रशिक्षणार्थी है।


जनपद के महिला मुक्केबाजों द्वारा इस उम्दा एवं बेहतरीन प्रदर्शन पर जिलाधिकारी श्रीमती रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी श्री वरूण चौधरी, जिला क्रीड़ाधिकारी, पिथौरागढ़, प्रताप सिंह, उत्तराखण्ड बॉक्सिंग संघ के संयुक्त सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कै0 हरि सिंह थापा बॉक्सिंग
एसोसियेशन के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, उपाध्यक्ष कै0 देवी चन्द, सचिव अजय राठौर, प्रकाश जंग थापा, जर्नादन वल्दिया, राजेन्द्र सिंह जेठी, निखिल महर, अर्जुन सिंह, सुभाष जोशी, धर्मेन्द्र बोहरा, राजेन्द्र भाटिया, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, गणेश बिष्ट, सुनीता मेहता, विनीता नेगी एवं जनपद के खेल प्रेमियों,खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।