पदक विजेता खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुचने पर किया गया भव्य स्वागत,रानीखेत के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व दो रजत सहित पांच पदकों पर किया कब्जा

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

अल्मोड़ा। पंजाब में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय ड्राप-रो बाल प्रतियोगिता में राजकीय पीजी कालेज रानीखेत के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण व दो रजत पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। विजेताओ खिलाड़ियो के महाविद्यालय वापस पहुचने पर उनका भव्य स्वागत करने के साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।
राजकीय पीजी कालेज रानीखेत के क्रीडा प्रभारी डा. महिराज मेहरा ने जानकारी देते बताया कि लबली प्रोफेसनल विश्वविद्यालय जालंधर प्रजाब में विगत आठ मार्च से 12 मार्च तक आयोजित पॉच दिवशीय अखिल भारतीय अंतर विश्व विद्यालय ड्राप-रो बाल प्रतियोगीता में महाविद्यालय के खिलाडियो द्वारा हिस्सा लिया गयां। जिसमें छात्र पंकज बिष्ट, छात्रा पूजा अधिकारी व भावना डोगरा ने स्वर्ण पदक तथा छात्र करन जोशी व छात्रा हेमा बिष्ट ने रजत पदक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होने बताया कि शनिवार को विजेताओं के महाविद्यालय पहुचने पर प्राचार्य डा. पीके पाठक के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका भव्य स्वागत कर बधाईया दीं गयी। कार्यक्रम में क्रीडा अधिकारी हीरा सिंह, डा. बीबी भटट, डा. वाईसी सिह, डा. किरन लता पाण्डे, डा.नमिता मिश्रा, डा. ज्योति जोशी आदि उपस्थित थे।

adbanner