जीबी पंत(Gb pant) पर्यावरण संस्थान ने अपनी लैब में बनाया सेनेटाइजर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

यहां देखें वीडियो

new-modern

रिपोर्ट उत्तरा न्यूज

अल्मोड़ा,27 मई 2020— अल्मोड़ा में स्थित जीबी पंत(Gb pant) पर्यावरण संस्थान ने सेनीटाइजर की बढ़ती मांग को देखते हुए अपनी लैब में किफायती सेनेटाइजर बनाने का काम शुरू कर दिया है.

gb pant

संस्थान की लैब में डब्लूएचओ के मानकों के अनुरूप कैमिकल,डिस्टिल वाटर,व ग्लिसरीन की मदद से इस सेनीटाइजर का निर्माण किया गया है. फिलहाल संस्थान के परिसर और कार्यालयों के अलावा कार्यालय के मानव व्यस्त क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है.

संस्थान के वैज्ञानिकों ने इस कार्य को उस समय शुरू किया जब बाजार में सेनेटाइजर की मांग तो भी और उपलब्धता नहीं हो रही थी.

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.

इसके बाद संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपने संस्थान की लैब में मौजूद रसायनों की मदद से सेनेटाइजर का निर्माण किया है.

खास बात यह है कि यह सेनेटाइजर डब्लूएचओ के मानकों के अनुरूप बनाया गया है. और संस्थान में मौजूद कैमिकल, डिस्टिल वाटर और ग्लिसरीन की मदद से इसे तैयार किया गया है.

संस्थान की वैज्ञानिक डा. वसुधा अग्निहोत्री ने बताया कि यह सेनेटाइजर पूरी तरह डब्लूएचओ के मानकों के आधार पर है और संस्थान में इसका इस्तेमाल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय लोग या युवा आगे आते हैं और प्रशिक्षण की मांग करते हैं तो नियमों के अनुसार इस संबंध में भी उनकी सहायता ​की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि सेनेटाइजर पूरी तरह सुरक्षित है. और संस्थान में ही इसका इस्तेमाल हो रहा है.