Almora- बेस अस्पताल अल्मोड़ा में बना हुआ है पानी का संकट, मरीज डॉक्टर सब हो रहे हैं प्रभावित

editor1
1 Min Read

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा स्थित बेस अस्पताल में बीते 5 सितंबर से पानी का संकट बना हुआ है। पानी की आपूर्ति न होने के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। बताया जा रहा है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, एनआईसीयू वार्ड, डॉक्टर्स कॉलोनी आदि में पानी की भारी किल्लत है।

बताया गया कि पानी की आपूर्ति के लिए पानी की टेंकिया मंगवा कर इमरजेंसी में काम चलाया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने पानी की सुचारू व्यवस्था करने की मांग उठाई है। जानकारी के अनुसार लमगड़ा क्षेत्र से बेस अस्पताल के लिए बनाई गई पाइप लाइन अभी तक ठीक नहीं हो पाने के कारण यह समस्या सामने आ रही है।