ड्रेस की बजाय किताब की मांग को लेकर प्रदर्शन

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

पिथौरागढ़ महाविद्यालय का है मामला

new-modern

पिथौरागढ़। पिथौरागढ में ड्रेस कोड लागू किये जाने को लेकर महाविद्यालय के छात्र विरोध पर उतर आये है। छात्रो ने शिक्षण संस्थानों में ड्रेस कोड लागू करने की बजाय किताबें और जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज एलएसएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आरंभ स्टडी सर्किल से जुड़े छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि सरकार शिक्षा संस्थानों में ड्रेस कोड लागू करने पर जिस तरह जोर दे रही है, उसी तरह यदि पुस्तकालयों में पर्याप्त संख्या में किताबें, प्रयोगशालाओं में उपकरण और अन्य बुनियादी चीजें उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाए तो छात्र-छात्राओं का बेहतर भविष्य निर्माण हो सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के इन बुनियादी सवालों को पहले हल किये जाने की मांग की।